आजमगढ़, जनवरी 27 -- लाटघाट, आजमगढ़। लाटघाट से सतना संपर्क मार्ग जर्जर होकर जगह जगह टूट कर गड्ढे में तब्दील हो गया है। जिससे छोटे,बडे वाहन सहित राहगीरों को पैदल आने जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इसे लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लाटघाट से सतना संपर्क मार्ग जिसकी लंबाई लगभग पांच किमी है। यह सड़क टूट कर जर्जर हो गया है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, जो दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। दो पहिया, चार पहिया वाहनों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। सड़क के मरम्मत के नाम पर दो महीने पूर्व कहीं-कही गड्ढे में गिट्टी और पीच डालकर छोड़ दिया गया है। यह सड़क लाटघाट से सतना होते हुए मऊ जिले को जोड़ती हैं। क्षेत्रीय लोगों ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...