भागलपुर, जनवरी 20 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जोगसर थाना क्षेत्र में लाजपत पार्क रोड में गोली लगने से चाय दुकानदार सुमित जख्मी हो गया। घटना सोमवार दोपहर लगभग सवा तीन बजे घटित हुई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और जख्मी को पूछताछ के लिए थाना ले गई। पुलिस ने दुकान से एक कारतूस बरामद किया। घटना में अजीब बात यह है कि जिस गोली के लगने से सुमित के चेहरे और पैर में जख्म हुआ वह फायर ही नहीं की गई थी। कारतूस जिंदा ही बरामद किया गया। सुमित की दुकान से कुछ ही कदम की दूरी पर दूसरी तरफ जुम्मा देवी के टी स्टॉल के पास से भी एक कारतूस बरामद किया गया। दुकान की छत में लगे पन्नी में छेदकर गोली लगी जख्मी चाय दुकानदार सुमित के भाई रवि ने बताया कि उसका भाई दुकान में बैठा था तभी दुकान की छत से पन्नी में छेद करते हुए गोली उसके भाई को लगी। हालांकि सुमित का ज...