भागलपुर, जनवरी 28 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के बीच में स्थित लाजपत पार्क में इन दिनों बंदरों का आतंक है। इसके चलते पार्क में सुबह में टहलने वाले लोग डरे-सहमे रहते हैं। सोमवार की सुबह बंदरों से पार्क में टहलने वाले तीन लोगों को घायल कर दिया। पिछले एक सप्ताह से बंदरों के चलते टहलने वाले परेशान हैं। लाजपत पार्क में आसपास के मोहल्लों से सुबह और शाम में काफी संख्या में लोग टहलने आते हैं। सोमवार की सुबह 8.30 बजे एक दर्जन से अधिक बंदर मैदान में आए। एक बंदर ने पार्क में टहल रहे तीन लोगों को घायल कर दिया। इसी समय मैदान में टहल रहे डॉ. डीपी सिंह ने तत्काल वन विभाग के अधिकारी और मेयर से बात कर पार्क को बंदरों से सुरक्षित करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि सैंडिस के अलावा लाजपत पार्क में काफी संख्या में लोग आते हैं। बंदरों के चलते लोग...