भागलपुर, मई 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भीषण गर्मी के बावजूद शहर के महत्वपूर्ण मैदानों में से एक लाजपत पार्क में पीने के पानी की भारी कमी है। पार्क के अंदर तो दूर कई सौ मीटर के दायरे में भी पानी की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे जॉगिंग करने वालों, खेलने वाले बच्चों और शाम को सुकून तलाशने आने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लाजपत पार्क के बाहर उपेंद्र बागची सड़क पर ढेबर गेट से मोक्षदा स्कूल तक पानी की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। वहीं, नगर निगम द्वारा स्थापित वेंडिंग जोन के दुकानदारों को पानी, डस्टबिन और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित रखा गया है। पार्क के मुख्य द्वार पर बना ई-टॉयलेट भी महीनों से खराब पड़ा है। स्थानीय नागरिकों और दुकानदारों ने नगर निगम से तत्काल इस समस्या का समाधान करने और लाजपत पार्क तथा वेंडि...