भागलपुर, सितम्बर 20 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। भागलपुर विधानसभा में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन शनिवार को लाजपत पार्क में होगा। इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, मंत्री सुमित सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन और पूर्व सांसद अश्विनी कुमार चौबे शामिल होंगे। सम्मेलन की पूरी तैयारी कर ली गई है। एनडीए गठबंधन के तमाम दलों के जिलाध्यक्ष शुक्रवार देर शाम तक लाजपत पार्क में जुटे रहे। कार्यक्रम में स्थानीय सांसद अजय मंडल, पूर्व राज्यसभा सांसद कहकशा परवीन भी शामिल होंगी। शुक्रवार की शाम को लाजपत पार्क में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एनडीए के तमाम जिलाध्यक्षों ने कहा कि भागलपुर में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि एनडीए के घटक दलों के...