गाज़ियाबाद, जून 10 -- ट्रांस हिंडन। वार्ड-75 लाजपत नगर में सड़कों के निर्माण से लोगों को राहत मिली है। पार्षद हिमांशु शर्मा ने बताया कि सी 384 से लेकर सी ब्लॉक आटा चक्की तक, शनि चौक से अंबे अस्पताल तक, मदर डेयरी से डी 520 तक, अग्रवाल स्वीट्स से डी 509 तक, गोयल बुक स्टोर से लेकर साई मंदिर तक की मुख्य सड़कों का निर्माण कराया गया है। सड़कों की स्थिति काफी जर्जर थी। इसके लिए नगर निगम को प्रस्ताव दिया था क्योंकि लोगों को रोजाना परेशानी होती थी। बारिश में हालात और भी खराब होते। इसीलिए मंगलवार को सड़कों का काम पूरा होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...