खगडि़या, सितम्बर 27 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव में शुक्रवार को लाचार मां नें पैसा देने से इंकार किया तो बेटा ब्लेड से आत्महत्या करने का प्रयास किया। घायल युवक मुरादपुर गांव निवासी चंद्रकिशोर मिश्रा का 24 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार बताया जा रहा है। परिजनों नें खून से लथपथ सूरज को इलाज के लिये सीएचसी लाया क घायल युवक का प्राथमिक उपचार बाद उसे बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया क प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सूरज किसी काम के लिए अपनी मां से रुपए की मांग की। मां ने अपने बेटा के पास असमर्थता दिखाते हुए पैसा देने से इंकार कर दिया। मां द्वारा पैसा देने से इंकार के बाद युवक अपने घर से बाहर निकल गया। मौक़े पर उसने गले में ब्लेड मार लिया। खून से लथपथ युवक घर आया। अपने बेटे को खून से लथपथ देख परिजन के हो...