मधुबनी, अक्टूबर 31 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। जिले के उन मतदाताओं ने घर बैठे पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना मताधिकार प्रयोग किया, जो अत्यधिक उम्र अथवा गंभीर शारीरिक समस्याओं के कारण मतदान केन्द्र तक पहुंचने में असमर्थ हैं। इस पहल से वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं में विशेष उत्साह देखा गया। नोडल पदाधिकारी, जिला स्वीप कोषांग परिमल कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा यह सुविधा मतदाताओं के हित में तथा लोकतांत्रिक मूल्यों को और अधिक सशक्त एवं समावेशी बनाने के उद्देश्य से उपलब्ध कराई गई है। इस सुविधा के अंतर्गत निर्वाचन टीमों द्वारा मतदाताओं के घर जाकर मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जा रही है। इस क्रम में आज पंडौल की 98 वर्षीय मतदाता महामाया देवी ने मतदान कर लोकतंत्र के प्रति अपनी गहरी आस्था व्यक्त की और हार्दिक खुशी जताई। वहीं भौआड़ा के मो...