ललितपुर, दिसम्बर 2 -- ललितपुर। खेतों में तैयार हो रही फसलों की देखरेख में जुटे किसान सिंचाई के लिए परेशान हैं। जाखलौन पंप कैनाल के लागौन माइनर से जुड़े कई ग्रामीण इलाकों में तैयार हो रही फसलें पानी के अभाव में प्रभावित हो रही हैं। जिस कारण जिला मुख्यालय आए किसानों ने सिंचाई निर्माण खण्ड प्रथम के अधिशासी अभियंता को समस्या से अवगत कराया। उन्होंने सिंचाई निर्माण खण्ड प्रथम के अधिशासी अभियंता को बताया कि उनका प्रमुख पेशा कृषि है और लागौन ग्राम के अधिकतर ग्रामीण खेतीबाड़ी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। उन्होंने हाड़तोड़ मेहनत के बाद रबी में गेहूं, चना, मटर, मसूर बोया है। खेतों में बीज अंकुरित होकर बढ़ोत्तरी कर रहे हैं। इस समय फसल को पानी की आवश्यकता है। लेकिन, लागौन माइनर के टेल तक अभी पानी नहीं पहुंच सका है। जिसकी वजह से लागौन, मिनौरा, भरत...