कुशीनगर, अक्टूबर 23 -- कुशीनगर। दो महीने से अधिक समय तक चले संपत्ति के मूल्यांकन और विचार-विमर्श के बाद जिले में जमीन की मूल्यांकन दर सूची (सर्किल रेट) तैयार कर इसे एनआईसी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इसमें ग्रामीण क्षेत्र की खेती व आवासीय जमीन पर 10 से 15 फीसदी की वृद्धि की गई है, जबकि नगरपालिका एवं नगर पंचायत की बहुमूल्य जमीन, प्रमुख बाजार, मुख्य मार्ग, हाईवे, जिला या तहसील मुख्यालय की कीमती जमीन का सर्किल रेट 20 से 25 प्रतिशत बढ़ाया गया है। जनपद के लोगों से इस बारे में आपत्तियां मांगी गई हैं। एक सप्ताह के अंदर ये आपत्तियां प्रस्तुत करनी हैं। उसके बाद आवश्यकतानुसार सुधार कर नवंबर के प्रथम सप्ताह में सर्किल रेट लागू कर दिया जाएगा। विभाग के मुताबिक चार साल बाद जिले में जमीन का नया सर्किल रेट लागू होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश स्टांप...