पटना, मई 8 -- पाकिस्तान में घुसकर पहलगाम का बदला लेने पर पूरे देश में सेना के शौर्य की तारीफ हो रही है। ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन करते हुए लालू प्रसाद के बड़े लाल और नीतीश सरकार में मंत्री रह चुके तेजप्रताव यादव ने पायलट ट्रेनिंग का दावा करते हुए कहा कि देश सेवा में जान चली जाएगी तो सौभाग्यशाली समझुंगा। तेजप्रताप के इस दावे पर राजनीति तेज हो गयी है। नरेंद्र मोदी सरकार में एमएसएमई मंत्री जीतनराम मांझी की विधायक बहू दीपा मांझी ने राजद नेता की धुलाई कर दी है। सोशल मीडिया पर तेज प्रताप यादव का लाइसेंस शेयर करते हुए कहा है कि भैया आपको किसी ने फिर ठग दिया। यह जहाज उड़ाने का लाइसेंस नहीं है। सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर दीपा मांझी ने मगही में अपनी बात लिखा है। कहा है - "भैया उ सब तो ठीके हो जे हवा बनावित ह.. लेकिन जौन लाईसेन्सवा पर जहाजवा उडाने की ब...