फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 6 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। सड़कों के निर्माण कार्य में किस तरह से लापरवाही बरती जा रही है इसका जीता जागता उदाहरण जिला पंचायत की ओर से बनवायी जा रही नरकसा से नीवलपुर रोड की सड़क है। सड़क का निर्माण प्रारंभिक स्तर पर शुरू कराया गया है, पर 21 लाख की लागत की सड़क कितने दिन चल पायेगी इसका भगवान ही मालिक है। क्योंकि बगैर नाला के सड़क बनायी जा रही है। ऐसे में घनी बस्ती का पानी जिला पंचायत की इस नवनिर्मित सड़क पर ही बहेगा। जबकि यह महत्वपूर्ण सड़क जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर के साथ ही सात से आठ गांव को जोड़ती है। जिला पंचायत की ओर से नरकसा नगर पालिका सीमा से प्राचीन शिव मंदिर तक 500 मीटर चौड़ाई में सड़क निर्माण को स्वीकृत दी गयी है। इस पर करीब 21 लाख रुपये की लागत आएगी। सड़क सिर्फ दस फिट ही स्वीकूृत की गयी है। न ही पटरी पर इंटरलाकिंग...