सोनभद्र, जून 24 -- अनपरा,संवाददाता। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) को लागत प्रबंधन में उत्कृष्टता हेतु इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएमएआई) द्वारा सम्मानित किया गया है। एनसीएल को यह पुरस्कार सोमवार को आईसीएमएआई द्वारा विज्ञान भवन, दिल्ली में आयोजित 19वें नेशनल अवॉर्ड्स फॉर एक्सीलेंस इन कॉस्ट मैनेजमेंट - 2024 समारोह के दौरान मैन्युफैक्चरिंग - पब्लिक - मेगा श्रेणी में दिया गया। इस अवसर पर एनसीएल के निदेशक (वित्त), रजनीश नारायण ने यह पुरस्कार प्राप्त किया। इस दौरान उप महाप्रबंधक (वित्त) एवं निदेशक (वित्त) के तकनीकी सचिव राजेश कुमार भी उपस्थित रहे। कंपनी की इस विशिष्ट उपलब्धि पर सीएमडी, एनसीएल बी. साईराम और निदेशक (मानव संसाधन) मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी) सुनील प्रसाद सिंह ने एनसीएल टीम को ...