लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 3 -- रमियाबेहड़ ब्लाक के जोधापुरवा गांव निवासी किसान सरवन कुमार मौर्य ने लागत न निकलने से मजबूर होकर अपनी एक एकड़ केले की फसल ट्रैक्टर से जोत डाली। किसान ने बताया कि उनके पास कुल दो एकड़ जमीन है। पहली बार एक एकड़ में केला लगाया था। पिछले दो सालों से केले की अच्छी कीमत मिलने पर इस बार उम्मीदें बढ़ी थीं। बीते वर्षों में जहां केला ढाई हजार रुपये प्रति क्विंटल बिका, वहीं इस बार उसकी कीमत पांच गुना से भी हो गई। उन्होंने कहा कि अब लागत तक निकलना मुश्किल हो गया है। केले के दाम इतने गिर गए हैं कि बच्चों की फीस भरने और घर खर्च चलाने में भी दिक्कत आ रही है। निराश होकर किसान ने केले की फसल जोतने का निर्णय लिया और अब उसी खेत में गन्ना बोने की तैयारी कर रहे हैं। गांव के अन्य किसानों ने भी बताया कि बाजार में केले के गिरते दाम से अध...