लखीमपुरखीरी, सितम्बर 23 -- निघासन, संवाददाता। लगातार गिर रही केले की कीमत की वजह से इसकी लागत न निकलने से परेशान ओरीपुरवा गांव के एक किसान ने अपनी साढ़े चार एकड़ केले की फसल जोत डाली। उसके मुताबिक कभी ढाई हजार रुपए क्विंटल में बिका केला अब पांच गुना से भी कम कीमत में बिक रहा है। अब वह गन्ना बोएंगे। निघासन ब्लाक के ओरीपुरवा गांव निवासी किसान गोवर्धन लाल ने बताया कि उनके पास दस एकड़ जमीन है। एक लड़का स्पेयर पार्ट्स की दुकान करता है। बेटी दिल्ली में कंपटीशन की तैयारी कर रही है। केले की लगातार गिरती कीमत से इसकी लागत भी नहीं निकल पा रही है। बीते दो साल ढाई हजार रुपए प्रति क्विंटल और इससे भी ज्यादा कीमत मिलने से इस बार और केला लगा दिया। लागत न निकलने से अब बच्चों की फीस देने और घर का खर्च चलने में भी दिक्कत आ रही है। इसी वजह से उसने अपनी केले की फ...