कटिहार, जून 28 -- कटिहार, एक संवाददाता जिले में राज्य सरकार और निजी क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों के बच्चों के लिए दूसरे केंद्रीय विद्यालय की स्थापना का सपना अब भी अधूरा है। हाल ही में बिहार के 14 जिलों में नए केंद्रीय विद्यालय खोलने की घोषणा से जहां कई जिलों में खुशी की लहर दौड़ी, वहीं कटिहार का नाम सूची में न पाकर जिलेवासी मायूस हो गए। करीब 6 वर्ष पहले तत्कालीन सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी के प्रयास से सिविल क्षेत्र के बच्चों के लिए केंद्रीय विद्यालय की मांग केंद्र सरकार तक पहुंची थी। इसके बाद तत्कालीन जिलाधिकारी और अंचलाधिकारी के सहयोग से हवाई अड्डा चौक के पास, सहायक थाना क्षेत्र की सरकारी जमीन चिन्हित कर ली गई थी। स्थानीय प्रशासन द्वारा स्थल निरीक्षण के बाद उम्मीद जगी थी कि रेलवे और केंद्र सरकार के कर्मचारियों के अलावा, अब सामान्य नाग...