हजारीबाग, नवम्बर 22 -- चौपारण प्रतिनिधि चौपारण पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। ज़मीन दिलाने के नाम पर जगदीशपुर पंचायत के बेला निवासी समाजसेवी अनिल सिंह से 10 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी बीरबल साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बताया कि आरोपी बीरबल साव पिता स्वर्गीय चरण साव, मयूरहंड निवासी, चौपारण थाना कांड संख्या 34/25 में प्राथमिक अभियुक्त था। पुलिस ने फरार चल रहे बीरबल को नोएडा, दिल्ली से गिरफ्तार किया। क्या था मामला पीड़ित समाजसेवी अनिल सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी बीरबल साव ने उन्हें मयूरहंड में ज़मीन दिलाने के नाम पर उनसे 10 लाख रुपये लिए थे। जब उन्होंने ज़मीन देने की बात की, तो बीरबल ने टालमटोल शुरू कर दी और उल्टा उन्हें रंगदारी व धमकी देने लगा। ठग...