उन्नाव, अगस्त 26 -- बीघापुर। एक माह बीतने के बाद भी कोतवाली पुलिस गांव सैदपुर के दो घरों में हुई लगभग 20 लाखों रुपए की चोरी की घटना का खुलासा नहीं कर पाई है। पीड़ित ने इसकी शिकायत सीएम पोर्टल पर भी की है । कोतवाली क्षेत्र के गांव सैदपुर निवासी धर्मेंद्र सिंह तथा देवेंद सिंह के घर में चोरों ने 27 जुलाई की रात लगभग 1 बजे छत के रास्ते घर में घुसकर दोनों घरों में अलमारी में रखे जेवर व कैश पार कर दिया था । धर्मेंद्र सिंह के यहां चोरों ने अलमारी तोड़कर उसमे रखे लगभग 15 लाख रुपए के सोने व चांदी के आभूषण तथा 10 हजार रुपये नकद चुरा ले गए। देवेंद्र सिंह पुत्र रघुनंदन सिंह के यहां चोरों ने अलमारी में रखे कैश 15 हजार तथा लगभग 5 लाख रुपए के सोने व चांदी के जेवर चोरों ने पार कर दिया था। पीडितों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।चोरी की घटना का खु...