लखीसराय, सितम्बर 28 -- लाखोचक दुर्गा मंदिर आस्था और विश्वास का प्रतीक इस मंदिर में वर्ष 2012 से हो रही प्रतिमा स्थापित, जुटती है लोगों की भीड़ चानन, निज संवाददाता। शरदीय नवरात्र को लेकर हर जगह उल्लास का वातावरण कायम है। प्रखंड के विभिन्न मंदिरों में मां की प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है। लाखोचक में स्थापित दुर्गा मंदिर की महिमा काफी निराली है। 2012 से यहां प्रतिमा स्थापित की जा रही है। पहली बार गांव के ही डीएस अमीत की अध्यक्शता में प्रतिमा स्थापित की गई थी। उस वक्त डीएस अमीत के अलावा सचिव पद पर पूर्व प्रमुख महेश यादव, दिनेश मंडल, रामोतार महतो, प्रमोद यादव के सहयोग से पहली बार तिरपाल चढ़ा कर प्रतिमा स्थापित की गई। प्रतिमा स्थापित के बाद मंदिर निर्माण कार्य शुरू हुआ। मंदिर निर्माण को लेकर कमिटी गठन किया गया, जिसमें प्रमोद यादव को अध्यक्...