गोंडा, नवम्बर 12 -- गोण्डा, संवाददाता। लाखों खर्च होने के बाद मात्र 127 दिन बाद मेडिकल कॉलेज की सीटी स्कैन एक बार फिर धोखा दे गई। अब मशीन लगभग एक माह से मरम्मत का इंतजार कर रही है। मशीन मरम्मत के लिए जिम्मेदार कागजी घोड़े दौड़ाने में ही जुटे हुए हैं। वहीं मरीजों को बाहर कई गुना अधिक रुपए जांच में खर्च करने पड़ रहे हैं। मरीज बाहर से तीन हजार - पैंतीस सौ रुपए खर्च करने को मजबूर हो रहे हैं। स्वशासी मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध बाबू ईश्वर शरण अस्पताल की सीटी स्कैन मशीन 09 मार्च 2023 को पहली बार खराब हुई थी । पहले मशीन का स्लिप रिंग सिस्टम खराब हुआ था । जिसे ठीक करने के लिए 28 लाख का बजट आवंटित किया गया था। मरम्मत की जिम्मेदार फर्म साइरेक्स का इंजीनियर अस्पताल पार्ट लेकर पहुंचा भी था लेकिन मशीन ठीक नहीं हो सकी थी । मरम्मत के दौरान पता चला कि कई मही...