आगरा, नवम्बर 13 -- फर्जी तरीके से शादी कराकर लाखों रुपये हड़पने एवं धोखाधड़ी की आरोपी लुटेरी दुल्हन अंतिमा को राहत मिल गई है। अदालत ने आरोपिता द्वारा प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र सशर्त मंजूर करने के आदेश दिए। इस मामले में थाना रकाबगंज पुलिस ने लापरवाही बरती। घटना से जुड़े अहम साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर किए। नामनेर निवासी वादी ने थाना रकाबगंज में मुकदमा दर्ज कराया था कि वह और उसके रिश्तेदार युवक के घर आसपास हैं। ग्वालियर के बिचौलिया ने अपने साथियों से मुलाकात कराई। उसकी और रिश्तेदार युवक की शादी कराने का वादा किया। गरीब परिवार की लड़की और उसके परिजन की मदद के लिए तीन लाख रुपये उन दोनों से लिए। 15 अक्तूबर को उन्होंने हरियाणा निवासी अंतिमा से शादी करा दी। उससे पहले आरोपियों ने उसके रिश्तेदार की शादी भदोही निवासी लड़की से कराई थी। शादी के तीन ...