मऊ, नवम्बर 5 -- दोहरीघाट, हिन्दुस्तान संवाद। कार्तिक पूर्णिमा पर मां सरयू के तट रामघाट पर बुधवार को श्रद्धालुओं के आस्था का महाकुम्भ उमड़ पड़ा। घाट पर चारों तरफ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ अटूट श्रद्धा को दिखा रही थी। भोर में चार बजे शुरू हुआ स्नान शाम तक लाखों लोगों ने सरयू के पवित्र जल में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान श्रद्धालुओं के मुखर बिंदु से निकल रही भजन पूरे वातावरण को भक्ति मय कर दिया था। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे-चप्पे पुलिस के जवान तैनात है। वहीं हजारों की संख्या में एक दिन पहले ही मंगलवार को बटोर पर श्रद्धालु जुट गए थे। इस दौरान कराही, सेहरा चढ़ाने के साथ ही श्रद्धालुओं ने गऊ दान किया । कार्तिक पूर्णिमा के स्नान पर्व पर एक दिन पहले ही स्नानार्थियों का भारी बटोर शुरू हो गया था। हजारों की संख्या में स्नानार्थी कस्बा स्थित...