मुजफ्फरपुर, नवम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कार्तिक पूर्णिमा पर बूढ़ी गंडक सहित जिले की विभिन्न नदियों व सरोवरों में लाखों लोगों ने बुधवार को पवित्र स्नान किया। शाम तक शहर के घाटों पर स्नान के लिए लोगों का तांता लगा रहा। सुबह से ही घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी थी। आश्रमघाट, संगमघाट, अखाड़ाघाट व सिकंदरपुर सीढ़ीघाट पर पूरे दिन मेले जैसा नजारा दिखा। सिकंदरपुर सीढ़ीघाट पर स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने श्यामा माई काली मंदिर में मां का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रधान पुजारी बाबूनंद झा ने बताया कि सीढ़ीघाट में स्नान के बाद मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। आश्रमघाट पर मेला लगा हुआ था। स्नान के बाद लोग वहीं पर मेले में फास्ट फूड का मजा ले रहे थे। बच्चों ने झूले का आनंद भी लिया। गरीबनाथ मंदिर में 25 हजार श्रद्ध...