आगरा, नवम्बर 6 -- बाह। बुधवार को बटेश्वर मेले में कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के लिए आस्था का रैला उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने शिव मंदिर श्रंखला के घाटों पर मोक्षदायिनी यमुना में आस्था की डुबकी लगाई। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने ब्रह्मलाल जी मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर में प्रवेश के लिए देर शाम तक श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी हुई थी। ब्रह्मलाल जी मंदिर में उमड़ी भीड़ के चलते श्रद्धालुओं ने गौरी शंकर मंदिर, रामेश्वर मंदिर, मोटेश्वर महादेव मंदिर, पचमुखी महादेव मंदिर, जागेश्वर मंदिर, पातालेश्वर मंदिर आदि में पूजा-पाठ और अनुष्ठान किए। इस दौरान मंदिर श्रंखला हर-हर बम-बम के घोष से गूंजती रही। देश के विभिन्न शहरों के श्रद्धालु आस्था और भक्ति में डूबे रहे। मंदिर के पुजारी राकेश वाजपेयी, जय प्रकाश गोस्वामी ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान को बटेश...