गाजीपुर, अगस्त 15 -- गाजीपुर, संवाददाता। 14 अगस्त 1947 को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिला सूचना कार्यायल की ओर से प्रदर्शनी का आयोजन आडिटोरियम परिसर मे किया गया। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, जिला विकास अधिकारी सुबाष चन्द्र सरोज सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों और स्कूली छात्र छात्राओं एवं आम नागरिकों ने आडिटोरियम परिसर में पहुंचकर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर लगायी गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया । सीडीओ ने कहा कि मातृभूमि के उन बेटे एवं बेटियों को नमन करते है, जिनको भारत विभाजन के दौरान अपने प्राण न्यौछावर करने पड़े थे। ऐसे लोगो की याद मे तथा भारत की वर्तमान और भावी पीढियों को विभाजन के दौरान लोगों द्वारा सही गयी यातना एवं वेदना का स्मरण दिलाने के लिए 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप मे घोषित क...