भागलपुर, जून 22 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। पूर्वी बिहार और कोसी-सीमांचल के जिलों में इन दिनों लाखों रुपये लेकर चोरी की गाड़ी थमाने का धंधा फल-फूल रहा है। कटिहार का कोढ़ा गिरोह, नेपाल और पश्चिम बंगाल के पेशेवर अपराधी इस धंधे को अंजाम दे रहे हैं। अपराधी चोरी की बाइक, चार चक्का समेत अन्य वाहनों का चंद घंटों में ही हुलिया बदल कर फर्जी नंबर प्लेट लगा देते हैं। फिर पश्चिम बंगाल और नेपाल के गिरोह को थमा देते हैं। यह खुलासा हाल के दिनों में कई जिलों की पुलिस ने किया है। चोरी की बाइक की मांग सबसे अधिक शराब तस्करी के लिए होता है। 13 जिलों में 1700 सौ से अधिक शराब तस्करी में पकड़े गए वाहनों के मालिक के नाम-पता का सत्यापन नहीं हो पाया है। इस मामले को लेकर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक को मॉनिटरिंग करने का आदेश दिया है। पिकअप वैन म...