अमित उपाध्याय, जून 11 -- अगर आपको यूपी पुलिस में सरकारी नौकरी की दरकार है और आपके पास खर्च करने को 15 लाख रुपये हैं, तो आपकी नौकरी सौ फीसदी पक्की। विज्ञापन, आवेदन से लेकर प्रवेश पत्र और मेडिकल परीक्षण से गुजरने के बाद नियुक्ति पत्र आपके हाथ होगा। और आप जैसे ही इस नियुक्ति पत्र के साथ ज्वाइनिंग के लिए संबंधित जनपद या कार्यालय में पहुंचेंगे, तो आपके होश फाख्ता हो जाएंगे और फिर अहसास होगा कि आप बड़ी ठगी का शिकार हो गए। फिरोजाबाद समेत ब्रज के कई जिलों से ऐसे मामले 'हिन्दुस्तान' तक पहुंचे हैं। इन सभी मामलों में ठगी का तौर-तरीका लगभग एक-जैसा ही है। मक्खनपुर (शिकोहाबाद) स्थित नगला बाजदार निवासी राकेश कुमार पुत्र शौकीराम भी ऐसे ही पीड़ितों में से एक हैं। वो एनजीओ के जरिए स्कूल चलाते हैं। औरैया के एरवा कटरा निवासी परिचित के यहां गांव की ही एक दंपत...