नई दिल्ली, अगस्त 27 -- PM SVANidhi Scheme:केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (PM SVANidhi) को बढ़ाकर अब मार्च 2030 तक जारी रखने की मंज़ूरी दे दी है। इसके साथ ही, सरकार ने इस योजना के लिए Rs.7,332 करोड़ का बजटीय प्रावधान भी स्वीकृत किया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देशभर के रेहड़ी-पटरी और छोटे ठेला व्यापारियों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना है, ताकि वे अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकें और आत्मनिर्भर बन सकें। बता दें कि सरकार के इस फैसले से 1.15 करोड़ लाभार्थियों को सीधे फायदा होगा।क्या है डिटेल नए फैसले के तहत प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत अब कुल 1.15 करोड़ लाभार्थियों को कवर किया जाएगा, जिसमें लगभग 50 लाख नए स्ट्रीट वेंडर्स भी शामिल होंगे। इस संशोधित योजना में बढ़ी हुई ऋण सीमा, यूपीआई-लिंक्ड रुपे क्रेडिट कार्ड और डिजिटल क...