नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्र सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसले में भारतीय रेल के लगभग 12.50 लाख रेल कर्मियों को एक करोड़ रुपये का बीमा सुरक्षा देने संबंधी योजना शुरू की है। हवाई दुर्घटना के मामले में यह राशि बढ़कर एक करोड़ 60 लाख रुपये हो जाएगी। इसके लिए कर्मचारियों को कोई प्रीमियम नहीं देना होगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस फैसले से लाखों रेल कर्मचारियों को वित्तीय सुरक्षा हासिल होगी। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में कर्मचारी समूह बीमा योजना के अंतर्गत आते हैं। इसमें सेवा के दौरान मृत्यु होने पर ग्रुप सी कर्मचारियों को 30 हजार रुपये, ग्रुप बी को 60 हजार रुपये और ग्रुप ए को 1.20 लाख रुपये का बीमा कवरेज मिलता है। एसबीआई के साथ नया समझौता होने के बाद अब जिन रेल कर्मचारियों का सैलरी अकाउं...