सोनभद्र, नवम्बर 12 -- शक्तिनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के आंबेडकर नगर गांव के एक आवास में चोरों ने घुसकर बक्से में रखा लाखों रुपये के गहने समेत हजारों रूपये नगदी चोरी कर लिया। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आंबेडकर नगर निवासी हरेंद्र यादव ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि 10 नवंबर की रात करीब दो बजे पहले कमरे में चोरों ने घुसकर बक्से में रखा सोने की अंगूठी, पायल, लाकेट समेत 80 हजार रुपये चोरी हो गए। यहां तक की बच्चों के स्कूल सर्टिफिकेट के साथ जरूरी कागजात भी चोरी हो चुके हैं। बताया कि दरवाजा बंद था। चोरों ने किसी प्रकार दरवाजा खोलकर कमरे में प्रवेश किया और बक्से में रखा सारा सामान चोरी कर फरार हो गए। भनक लगने पर कुछ दूरी तक चोरों का पीछा भी किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। मौके पर सूचना मिलने पर पहुंची 112 पुलि...