मुजफ्फर नगर, मई 21 -- मुनाफा कमाने के नाम पर लिए गए लाखों रुपये को हड़पने के लिए एक दंपति पर झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की गई है। एसएसपी ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला न्याजूपुरा निवासी यामीन ने कुछ लोगों के साथ पुलिस कार्यालय पहुंचकर बताया कि आरोपी आस मौहम्मद उर्फ आसू ने झांसा दिया था कि अगर वो उसके व्यापार में पैसा लगाएगा तो उसे बहुत जल्दी अच्छा मुनाफा मिलेगा। लालच में आकर पीड़ित ने कई लाख रुपये आस मौहम्मद को दे दिए। काफी समय बीतने के बाद आरोपी ने न तो मुनाफा दिया और न ही रकम वापस की। रुपये वापस मांगे तो आरोपी टालमटोल करता रहा। आरोपी ने गत आठ मई को पत्नी और भाई के साथ साजिश के तहत नशीले पदार्थ का सेवन कर खुद को अस्पताल में भर्ती करवा दिया। उसके बाद आसू की पत्नी मलका...