समस्तीपुर, जून 9 -- कल्याणपुर, एसं। कल्याणपुर चौक से मधुबन किशनपुर स्टेशन जाने वाली सड़क जर्जर हो जाने से आम लोगों सहित राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। स्थानीय लोगों का बताना है कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत वर्ष 2018 में एक करोड़ 9 लाख 47 हजार 608 रुपए की लागत से सड़क बनवाई गई थी जो देख रेख के अभाव में 5 साल के अंदर ही जगह जगह से टूट कर जर्जर हो गई। जिसके कारण आम लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी होती है। वहीं इस सड़क की लंबाई 4. 4 किलोमीटर है। और इस सड़क से होकर प्रतिदिन फुलहरा, अंजना, मिर्जापुर, जखरा, बांकीपुर, मधुबन, वारिसनगर, किशनपुर रेलवे स्टेशन आदि जगह के करीब 50 हजार से अधिक की आबादी का आवागमन होता है। परंतु जर्जर सड़क होने के कारण आम लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। वहीं मधुबन के पूर्व प्रखंड प्रमुख...