लखीसराय, दिसम्बर 27 -- अजय कुमार, लखीसराय। नववर्ष 1 जनवरी 2026 आने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। इस अवसर पर लोग परिवार, बच्चों और मित्रों के साथ पार्कों और मनोरंजन स्थलों पर समय बिताने की योजना बनाते हैं। लेकिन लखीसराय शहर की तस्वीर इससे बिल्कुल उलट है। जिले के मुख्यालय होते हुए भी शहर में आज तक एक भी ऐसा सार्वजनिक पार्क उपलब्ध नहीं है, जहां लोग सुकून के पल बिता सकें। मजबूरी में शहरवासी या तो मंदिर परिसरों में समय काटते हैं या फिर सड़कों के किनारे टहलने को विवश हैं। शहरवासियों की उम्मीदों का केंद्र रहा कृमिला पार्क आज भी अधूरा पड़ा है और मानो लोगों को मुंह चिढ़ा रहा हो। कबैया थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर, हसनपुर दुर्गा मंदिर के पास स्थित इस पार्क का निर्माण कार्य नौ वर्ष बीत जाने के बावजूद पूरा नहीं हो सका है। वर्ष 2016 में बिहार सर...