लातेहार, जुलाई 4 -- लातेहार, संवाददाता। जिला मुख्यालय के इंडोर स्टेडियम के पीछे बना अटल भवन लाखों रू खर्च करने के बाद भी अधूरा पड़ा हैं। भवन मवेशियों का अड्डा बना हुआ हैं। दो साल से भवन को अधूरा छोड़ा गया हैं। अधिकारियों की लापरवाही से भवन जर्जर होने लगा हैं। मालूम हो कि पीछे वर्ष 2018 व 2019 मे तत्कलीन सांसद सुनील सिंह ने दो योजना के लिए अलग-अलग राशि प्रदान किया था। वर्ष 2018 मे सबसे पहले अटल भवन के निर्माण के लिए अपने कोटा से दस लाख रूपया दिया था। कार्यकारी एंजेसी एनआरईपी को उन्होंने यह कार्य आंवटित किया था। कार्य आंवअित होने के बाद कार्य प्रारंभ हुआ। संबंधित कार्य के कनीय अभियंता ब्रजेश राय (अब सेवा निवृत) थे। श्री राय की देख रेख मे यह कार्य पूरा गया, लेकिन कार्य की गुणवत्ता एक साल मे ही प्रभावित हो गया। भवन के अंदर जो बीम की ढ़लाई की ...