सहारनपुर, मई 16 -- सहारनपुर दिल्ली रोड निवासी एक व्यक्ति के घर से लाखों रुपये के सोने के जेवरात चोरी हो गए। पीड़ित ने नौकरानियों पर जेवरात चोरी करने का शक जाहिर करते हुए कोतवाली सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के दिल्ली रोड निवासी राकेश कुमार ने बताया कि उनकी अलमारी में 100 ग्राम सोने के जेवरात और कुछ नगदी रखी हुई थी। उन्होंने पिछले दिनों अलमारी खोलकर देखी तो सोने के आभूषण और नगदी गायब मिली। पीड़ित का कहना है कि उनके घर पर दो नौकरानी काम करती हैं। उन्हें शक है कि नौकरानियों ने ही अलमारी से सोने के जेवरात और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने कोतवाली सदर बाजार में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली सदर बाजार इंस्पेक्टर रोजंत त्यागी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द घटना क...