नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- नई दिल्ली, गुरुग्राम। गुरुग्राम के सेक्टर-49 स्थित पॉश ऑर्किड पेटल्स सोसाइटी में गुरुवार सुबह भाजपा जिलाध्यक्ष ममता भारद्वाज के घर से 20 लाख रुपये के जेवर और दो लाख की नकदी चोरी हो गई। पुलिस ने घरेलू नौकर को महज आठ घंटे में दबोचकर पूरा सामान बरामद कर लिया। वारदात सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुई। ममता भारद्वाज अपने पति अरुण के साथ सोसाइटी पार्क में टहलने गई थीं। लौटने पर मुख्य दरवाजा खुला मिला और नेपाल निवासी नौकर युवराज थापा गायब था। बेडरूम की अलमारी और लॉकर से सोने-हीरे के जेवर और नकदी चोरी हो चुकी थी। सूचना पर सेक्टर-43 क्राइम ब्रांच प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तुरंत दो टीमें गठित की गईं। एक टीम नेपाल सीमा और दूसरी दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे की ओर रवाना हुई। आनंद विहार से आरोपी युवरा...