बुलंदशहर, जनवरी 15 -- गुलावठी पुलिस ने लाखों रुपये के 50 किलोग्राम गांजे के साथ एक ट्रक चालक समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। इन आरोपियों द्वारा उड़ीसा से ट्रक में गांजे को तस्करी कर दिल्ली ले जाया जाता था और दिल्ली में अपने अन्य साथियों की मदद से अलग-अलग क्षेत्रों में छोटी-छोटी पुड़ियां बनाकर बेच दिया जाता था। पुलिस ने पूछताछ कर पांचों आरोपियों का चालान कर दिया है। गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि आज सुबह गुलावठी पुलिस ने चेकिंग के दौरान बराल बिजलीघर के पास से एक 18 टायरा ट्रक से पांच आरोपियों को 50 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान शाहिद पुत्र शाकिर निवासी नरेला(दिल्ली), सुभाषचन्द्र पुत्र अनार सिंह न...