नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। हजरत निजामुद्दीन इलाके में हुई 30 लाख रुपये की गहने चोरी की वारदात सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से एक सोने का लॉकेट बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार, 52 वर्षीय शातिर चोर मोहम्मद नज़रान को 2007 में बेंगलुरु में पत्नी की हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया था। वह 13 साल जेल में रह चुका है। 2019 में रिहा होने के बाद उसने फिर चोरी शुरू कर दी। आरोपी ने कबूल किया कि उसने अपने साथी अरमान के साथ मिलकर भोगल स्थित जुनैद खान के घर में 20 सितंबर को चोरी की थी। पीड़ित के अनुसार, घर से करीब 30 लाख रुपये के गहने, 1600 कतरी रियाल, पासपोर्ट और दस्तावेज चोरी हुए थे। चोरी का सोना पिघलाने के लिए आरोपी ने माल अरमान के साले अक्षय को सौंप दिया। डीसीपी हेमंत तिवारी ने बताया ...