हरिद्वार, अक्टूबर 6 -- हरिद्वार, संवाददाता। बहादराबाद थाना क्षेत्र की डीपीएम हुंडई कंपनी में दो कर्मचारियों पर लाखों रुपये के गबन का आरोप लगा है। कंपनी के सिक्योरिटी हेड अवनीश कौशिक की तरफ से दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि वरुण कुमार और सतगुरु शरण कंपनी में बॉडीशॉप मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। ग्राहकों से नकद भुगतान लेकर उसे कंपनी के खाते में जमा नहीं करते थे। दोनों का ग्राहकों के प्रति व्यवहार भी आपत्तिजनक था, जिसकी शिकायतें लंबे समय से मिल रही थीं। आरोप है कि कंपनी ने जब इसकी जांच कराई तो पता चला कि दोनों कर्मचारियों ने लाखों रुपये की हेराफेरी की। बिना नोटिस के कंपनी छोड़कर फरार होने के बाद उनके मोबाइल नंबर भी बंद हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...