बुलंदशहर, सितम्बर 11 -- बीते महानविद्युत विभाग द्वारा खींची गई हाई टेंशन लाईन को चोर रात्रि में काटकर ले गये। चोरों ने कई खंबे भी गिराकर तोड़ दिये। काटी गई लाइन से लाखों का नुकसान बताया गया है। ठेकेदार द्वारा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बुगरासी बिजलीघर के फीडर पर लगने वाले गांव बरहाना से किरयावली को अलग करने के लिये पिछले माह केबल लाईन डाली गई थी। बरहाना मार्ग से मांकड़ी मार्ग को उतरते ही किरयावली तक 9 खंबों की करीब 750 मीटर केबिल लाईन चोर काटकर ले गये। बताया कि ठेकेदार द्वारा पिछले माह लाईन खींचने के बाद ऑन रिकार्ड विभाग को सौंपी नहीं गई। जिसके चलते उसमें अभी सप्लाई भी चालू नहीं की गई। एक ओर ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा आधी लाईन तो पीवीसी केबिल की खींची गई लेकिन गांव की तरफ आधी लाइन नंगे तारों की खी...