शामली, दिसम्बर 19 -- पुलिस से चेकिंग के दौरान लाखों रुपये की अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। तभी एक संदिग्ध युवक की तलाशी ली गई, जिसके कब्जे से 507 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मनव्वर निवासी गांव गोगावान बताया। पुलिस ने बताया कि आरोपी बरेली से स्मैक लाकर आसपास के क्षेत्र में सप्लाई करता था। बरामद स्मैक की कीमत लाखों रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...