सोनभद्र, दिसम्बर 5 -- सागोबांध, हिन्दुस्तान संवाद। बभनी क्षेत्र के ग्राम बरवाटोला क में लाखों रुपये की लागत से बना सामुदायिक शौचालय ग्रामीणों के लिए बेकार साबित हो रहा है। चार साल पहले निर्मित इस सामुदायिक शौचालय में अब तक पानी आपूर्ति की व्यवस्था नहीं सकी है, जबकि शौचालय से संबंधित धनराशि का आहरण कर लिया गया है। इससे सामुदायिक शौचालय निष्प्रयोज्य साबित हो रहा है। बभनी विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवाटोला में वर्ष 2021-22 में करीब आठ लाख रुपये की लागत से पंचायत भवन के बगल में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया। निर्माण के बाद सामुदायिक शौचालय का रंग-रोगन कर दरवाजा लगवा गए, लेकिन पानी आपूर्ति की व्यवस्था अब तक नहीं हो पाई है। इसका नतीजा यह है कि चार वर्ष बीत गए, लेकिन सामुदायिक शौचालय उपयोग नहीं हो पा रहा है। शौचालय की केयरटेकर आत...