दरभंगा, दिसम्बर 25 -- बेनीपुर, निज संवाददाता। नगर परिषद बेनीपुर क्षेत्र में डोर-टू-डोर पूरा कचड़ा उठाने के लिए 3 वर्ष पूर्व खरीदी गयी लाखो रुपए की ई-रिक्शा कबाड़ बन गयी है । वार्ड में गीला-सूखा कचड़ा संग्रह करने के लिए दिखाई नहीं पड़ रहा है। मुहल्ला में कचड़ा वाहन प्रत्येक दिन कुड़ा-कचड़ा लेने के लिए माइकिंग करते हुए नहीं जा रहे हैं। हाथ-रिक्शा भी कार्यालय परिसर में जंग की भेट चढ़ रही है। सूत्रों के मुताबिक वर्ष 2021 में लगभग 20 बैट्री संचालित ई-रिक्शा लगभग 55 लाख रुपए में खरीद की गई थी। 29 वार्ड से सुखा और गीला कचड़ा उठाने के लिए। मुहल्ला के गलियों से कचड़ा लेने के लिए हाथ चलित रिक्शा भी खरीदा गया था। बताया जाता है कि परिसर में सड़ रहे ई-रिक्शा में से कई के बैट्री गायब है। जानकार सूत्रों के मुताबिक वर्ष 2020 में बेनीपुर के कुथना चौड़ में...