आजमगढ़, दिसम्बर 6 -- जहानागंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत जहानागंज बाजार क्षेत्र में इस समय शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। सुरक्षा और सौंदर्यीकरण के नाम पर लाखों रुपये खर्च कर लगाई गईं तिरंगा लाइटें एक माह से बंद पड़ी हैं। स्ट्रीट लाइटें लगभग छह महीने से बंद हैं। मुख्य मार्ग आजमगढ़-गाजीपुर रोड से लेकर सठियांव-जहानागंज मार्ग और धरवारा मार्ग पर अंधेरा पसरा रहता है। सड़क किनारे लगीं लाइटों की जब ऐसी दुर्दशा है तो गलियों, मोहल्लों और अंदरूनी बाजारों की कल्पना की जा सकती है। लाइटों में खराबी आने के बाद लगातार छह महीनों से स्थानीय लोग शिकायतें दर्ज करा रहे हैं। त्योहारों पर भी लोगों ने नगर पंचायत अध्यक्ष और ईओ को कई बार सूचना दी, लेकिन न मरम्मत हुई न ही कोई कार्रवाई। इसी रास्ते से जनपद के जनप्रतिनिधि और कई वरिष्ठ अधिकारी रोजाना गुजरते हैं, लेकि...