बागपत, अगस्त 17 -- एक ओर जहां केंद्र एवं राज्य सरकार स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लोगों को बैंक लोन उपलब्ध करा रही है। सरकार बेरोजगारों को सरकारी सब्सिडी भी दे रही है। वहीं दूसरी ओर तमाम लोग बैंक लोन की रकम को हजम कर सरकारी योजनाओं को पलीता लगाने में लगे हुए हैं। ऐसे ही कई मामले जनपद में भारत सरकार द्वारा संचालित की गई प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत सामने आए है। इस स्कीम के तहत जनपद में तमाम लाभार्थियों स्वरोजगार स्थापित करने के लिए लाखों का बैंक लोन हासिल कर लिया। इसके बाद उन्होंने अपना रोजगार स्थापित नहीं किया और लाखों का बैंक लोन लेकर गायब हो गए। भारत सरकार द्वारा भारतीय डाक विभाग से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत बैंक लोन लेने वाले लाभार्थियों का स्थलीय सत्यापन करने के लिए अनुबंध कर ल...