बागपत, मई 17 -- बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग पर भड़ल गांव में पूर्व सांसद बागपत की निधि से यात्रियों के लिए बना यात्रीशेड एक साल में ही उखड़ गया। लाखों रुपए की कीमत से बने यात्रीशेड जर्जर होने लगा है। यात्री शेड पर गंदगी फैली हुई। जिससे यात्रियों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। पूर्व सांसद डा. सत्यपाल सिंह की निधि से जिले में जगह जगह यात्रियों के लिए मार्डन एस.एस. यात्री शेड कार्यदायी संस्था पी सी सी डी द्वारा बनाए गए थे, लेकिन बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग पर भड़ल गांव में निरपुड़ा रोड़ पर मुख्य बस स्टैंड पर एक साल पूर्व यात्रियों की सुविधा के लिए मार्डन एस.एस.यात्री शेड बनाया गया जो कि पिछले कई महीनों से पत्थर उखड़ने से जर्जर होने लगा है। जिससे गंदगी फैली रही है। यात्री शेड निरपुड़ा,भड़ल गांव के ग्रामीणों के लिए बनाए गया था लेकिन पत्थर टूट गंदगी फैलने से यात्रियों को सुव...