औरंगाबाद, अगस्त 11 -- मदनपुर प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र के बूंदी बीघा स्थित द्वारपाल पहाड़ी के पास से भेड़ों को लूट ले जाने के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के धमौल गांव निवासी फूलकेश्वर चौहान के पुत्र रवि कुमार के रूप में की गई है। उसकी गिरफ्तारी उसके घर से की गई है। घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है। सदर एसडीपीओ-2 चंदन कुमार ने मदनपुर स्थित अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता में बताया कि द्वारपाल पहाड़ी के पास से 8 अगस्त को अज्ञात अपराधियों के द्वारा भेड़ मालिक को बंधक बनाकर करीब तीन सौ की संख्या में भेड़ों को लूट लिया गया था। सलैया थाना में कांड दर्ज कर एक टीम का गठन किया गया। गुप्त सूचना, तकनीकी मदद तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छापेमार...