बांका, जुलाई 21 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर के बल्लिकित्ता पंचायत के रामचंद्रपुर इटहरी गांव के वार्ड नंबर 12 में लाखों रुपए खर्च कर करीब एक माह पूर्व बना नाला रविवार को ध्वस्त हो गया। खास बात यह कि इस योजना की जानकारी पंचायत सचिव को नहीं है। पंचायत सचिव वासुदेव राम ने योजना कब पूरी हुई, इसकी लागत क्या है तथा योजना कहां चली की जानकारी तक से इंकार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस नाले का निर्माण पंचम वित्त आयोग से नौ लाख रुपए की लागत से किया गया था। लेकिन करीब एक माह बाद ही यह नाला टूट कर गिर गया। नाला निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीण दिनेश यादव, बुद्धु मंडल, चौरासी यादव, शिव यादव, अजय दास समेत अन्य ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि एक माह पूर्व बना नाला एक भी बारिश नहीं झे...