बुलंदशहर, मई 5 -- बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र से एक महिला घर में रखे सोने एवं चांदी के गहने लेकर अपने प्रेमी के साथ चली गई। देहात पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित युवक ने तहरीर देकर बताया कि 9 दिसंबर 2023 को उसकी शादी क्षेत्र के एक गांव की युवती से हुई थी। आरोप है कि विवाहिता का शादी के बाद से पति और ससुराल पक्ष के लोगों के साथ व्यवहार अच्छा नहीं था। इसके साथ ही महिला के शादी के पूर्व से हापुड़ निवासी मुस्लिम युवक से अवैध संबंध होने की जानकारी ससुरालीजनों को मिली। पीड़ित के अनुसार उसकी पत्नी शराब और सिगरेट पीने की आदी है और नशे में घर का सामान तोड़ देती है। 20 अप्रैल को विवाहिता घर में रखे लाखों रुपये के जेवरात लेकर चली गई। एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया कि एसएसपी के आदेश...