बांका, अप्रैल 28 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना क्षेत्र के खेमीचक धरानी मोहल्ले में पिछले दिनों लाखों रुपए की चोरी के मामले में पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को एसडीपीओ विपिन बिहारी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पिछले गुरुवार की रात को खेमीचक धरानी मोहल्ले के प्रकाश साह के घर से एक चोर ने बक्से में रखे चार लाख रुपए तथा थैले में रखे रूपए की चोरी हो गई थी। इस मामले में उन्होंने शुक्रवार को थाना में शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया तथा चोर की गिरफ्तारी एवं रूपए की बरामदगी का निर्देश दिया गया। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तथा आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज के अनुसार चोर की पहचान खेमीचक धरानी मोहल्ले के ही चंदन कुमार के रूप में ...